गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रामपुरा चैक के नजदीक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार देर रात एक कार पहुंची। दूसरी लाइन में कंटेनर खड़ा था। इससे सेल्समैन को कार ठीक से नहीं दिख रही थी। इसका फायदा उठाते हुए कार चालक ने खुद टंकी फुल कर ली। सेल्समैन के नजदीक पहुंचने से पहले ही वह कार लेकर फरार हो गया। इस चक्कर में मशीन का पाइप भी टूट गया। इससे काफी मात्रा में पेट्रोल बाहर निकल गया। काफी मशक्कत के बाद मशीन को बंद किया गया। सेल्समैन रामकिशन की शिकायत पर बार गुर्जर चैकी पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे में युवक खुद कार में पेट्रोल भरता दिख रहा है।
सेल्समैन का ध्यान भटका, कार में पेट्रोल भरकर फरार
News Publisher