प्रत्याशी को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस से की शिकायत

News Publisher  

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जिले में दो दिन पूर्व पंचायत चुनाव में प्रचार कर रहे पूर्व मंत्री के पुत्र जिला पंचायत प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं पर हमला किये जाने व जान से मारने की धमकी से समर्थकों में भय व आक्रोश व्याप्त हो गया। हैं। जिसकी शिकायत रविवार को पूर्व मंत्री ने जिलाधिकारी से की और कार्यवाही की मांग की है। हालांकि पुलिस मामले को झूठा बता रही है। बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सरकार में मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल के बेटा अजयपाल जिले की जमरावां जिला पंचायत सीट से प्रत्याशी हैं। वार्ड नम्बर आठ से अपने बेटे को जीत दिलाने के लिए पूर्व मंत्री जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पूर्व क्षेत्र में बसपा कार्यकर्ता और समर्थक चुनाव प्रचार कर रहे थे उसी समय रिंकू लोहारी नामक दबंग व्यक्ति अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच कर मेरे कार्यकर्ताओं के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें चुनाव प्रचार में जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद से उनके कार्यकर्ताओं में दहशत व आक्रोश व्याप्त है। मामले की शिकायत इलाकाई पुलिस से किये जाने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। आज जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से मिले पूर्व मंत्री ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है लेकिन हुसेनगंज थाना प्रभारी रणविजय सिंह का कहना कि इस मामले की जांच के बाद लगाये जा रहे आरोप झूठे पाये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *