दिल्ली, देवेंन्द्र हरिश्चंद्र उपाध्याय: टीकरी कलां गांव के जिदल गोदाम से (एच.आर 28टी8482) भर कर 8.30 बजे निकली थी ड्राइवर और मालिक रवि यादव थाना मुंडका गाड़ी के लिए लोढ हुई थी रास्ते में ड्राइवर रवि यादव खाना खाकर सो गया एमएलऐ के आॅफिस के सामने प्रेम नगर मोड पिल्लर न. 481 वही पर गाड़ी खड़ी कर के सो गए थे राजधानी पार्क के पड़ता हैं और वकिर पुर जहांगीर पुरी दो पार्टी का माल था गाड़ी का कोई पता नही चल रहा है। सु-3-2021 की बताना है थाना पर एफआईआर किया गया है। अभी तक थाने से कोई जवाब ही नहीं मिला और अभी तक कोई कैमरा चैक किया न कोई कार्यवाही हुई है हमारे भाई रवि यादव की कोई पता नहीं चला है गाड़ी ड्राईवर और मालिक भी है ट्रास्पाॅरट का नाम ओम रोड लाईन्स टीकरी कला मुंडका है।
लोढ हुई गाड़ी हुई को लेकर चोर हुआ फरार
News Publisher