कोसीकलां, नगर संवाददाता: थाना पुलिस ने नंदगांव रोड पुल के नीचे से एक युवक को नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार कर चालान किया है। थाना पुलिस शहर मे गस्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक नशे का सामान बेचने की फिराक मे नंदगाव पुल के नीचे खडा है। सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक को हिरासत मे ले लिया। पकडे गये युवक ने अपना नाम मुस्ताक पुत्र जलालुददीन खेडली नानू जुरहरा भरतपुर राज. बताया है। युवक के कब्जे से 525 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया है। पुलिस ने युवक का चालान कर दिया है।
नशीले पाउडर सहित एक धरा
News Publisher