कोसीकलां, नगर संवाददाता: थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए नगर की एक कालौनी निवासी एक युवक को घर से अवैध हरियाणा मार्का शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर चालान किया है। थाना पुलिस को गत बुधवार को मुखविर ने सूचना दी कि नगर की गोपाल नगर कॉलौनी में एक घर से अवैध हरियाणा मार्का शराब की जोर शोर से बिक्री की जा रही है। सूचना पर पहुची पुलिस ने उक्त युवक से एक क्वाटर मंगवाया। जैसे ही युवक घर से क्वाटर लेने गया पुलिस दरवाजे पर पहुच गयी और युवक को क्वाटर सहित हिरासत मे ले लिया। घर की तलाशी लेने पर युवक के घर से 730 क्वाटर हरियाणा मार्का शराब के बरामद किये गये। पकडे गये युवक ने अपना नाम दुर्गपाल पुत्र शिवचरन निवासी गोपालनगर बताया है। पुलिस ने युवक का चालान कर दिया है।
घर से शराब बेचते एक पकडा गया
News Publisher