कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने किए जा रहें हैं प्रयासः शिवराज

News Publisher  

भोपाल, नगर संवाददता: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि जहां कोरोना का संक्रमण अधिक है, वहां इसे कैसे नियंत्रित किए जाए इसके प्रयास किए जा रहें हैं, इसी के मद्देनजर आज रतलाम, खरगोन, बैतूल और छिंदवाड़ा में अधिकारियों की टीम भेजी गयी है। श्री चैहान ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘आज हमने रतलाम, खरगोन, बैतूल और छिंदवाड़ा में अधिकारियों की टीम भेजी हैं। जहां संक्रमण ज्यादा है, वहां कैसे कोविड 19 को नियंत्रित किया जाए, उसके प्रयास हम कर रहे हैं। कल प्रदेश में टीकाकरण का अभियान पूरी ताकत से प्रारम्भ हुआ है। कुछ अपवाद छोड़कर हमने सभी जगह लक्ष्य हासिल किया है।’ कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छिंदवाड़ा में कल रात दस बजे से तीन दिन और रतलाम, खरगोन और बैतूल में आज रात दस बजे से दो-दो दिन का लॉकडाउन लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *