राजगढ़, मध्य प्रदेश, नगर संवाददाता: जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र में झगड़ा प्रथा को लेकर चल रहे विवाद पर युवक ने ससुर की गेहूं की फसल में आग लगा दी, जिससे खलिहान में रखा 30 क्विंटल गेहूं जलकर खाक हो गया, जिसकी कीमत 60 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने बुधवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम कोलूखेड़ी थाना राजगढ़ कोतवाली हाल मुकाम गोघटपुर निवासी 30 वर्षीय कृष्णाबाई सौंधिया ने बताया कि पति शिवनारायण पुत्र हिन्दुसिंह सौंधिया निवासी कोलूखेड़ी ने झगड़ा को लेकर चल रहे पर विवाद में पिता की गेहूं की फसल में आग लगा दी, जिससे 30 क्विंटल गेहूं जलकर खाक हो गया। आग से 60 हजार का नुकसान होना बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 435, 427 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
युवक ने ससुर के गेहूं की फसल में लगाई आग, 60 हजार का नुकसान
News Publisher