सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना सिविल लाईन सोनीपत की पुलिस ने लूट की घटना में संलिप्त आरोपियों अमन उर्फ पण्डित पुत्र राकेश निवासी सुभाष नगर, सचिन उर्फ भूरा पुत्र तिलकराज निवासी फतेहपुर जिला मेरठ यूपी हाल शास्त्री कालोनी व अंकुश उर्फ मीथून पुत्र सतपाल निवासी माहरा जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
प्रदीप पुत्र गोपाल किशन निवासी जमालपुरा सोनीपत ने थाना सिविल लाईन सोनीपत में शिकायत दी थी कि तीन नामपता नामालूम युवक जानकीदास स्कूल के नजदीक मुरथल रोड़ से मेरा मोबाईल छीनकर ले गये है।
अनुसंधान पुलिस ने घटना में शामिल उक्त आरोपियों अमन, सचिन व अंकुश को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों से लूटा गया मोबाईल भी बरामद कर लिया गया है। गिरफतार आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।