मुरादनगर, नगर संवाददाता: थाना क्षेत्र में दुहाई गांव के निकट स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में कार्यरत एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत के बाद स्वजन ने कुछ लोगों पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने फैक्टरी में तोड़फोड़ भी की। स्वजन की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फैक्ट्री मालिक व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने युवक के साथ काम करने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
पुर्सी गांव में बंटी अपने परिवार के साथ रहते हैं। बंटी रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन करते हैं। बंटी का 19 वर्षीय बेटा शिवम दुहाई औद्योगिक क्षेत्र स्थित विश्वकर्मा इंटरप्राइजेज नाम की एक गत्ता फैक्ट्री में काम करता था। बंटी के अनुसार बुधवार सुबह शिवम फैक्ट्री में काम के लिए गया था। दोपहर उनको सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। बंटी व परिवार के लोग फैक्ट्री पहुंचे तो उनको बताया गया कि शिवम की करंट लगने से मौत हुई है। बंटी के शव पर चोटों के निशान देखते हुए स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री में हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने इस दौरान वहां के आफिस व परिसर में खड़ी एक कार में भी तोड़फोड़ की। इस बीच फैक्ट्री के स्टाफ ने पुलिस को हगामे के बारे में सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी अमित कुमार मृतक के स्वजन को समझाकर शांत कराया। शिवम के पिता बंटी ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विश्वकर्मा एंटर प्राइजेज के मालिक व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट के आधार पर तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद से फैक्ट्री मालिक व प्रबंधक फरार चल रहे हैं।