मथुरा, नगर संवाददाता: मंगलवार को पचावर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में जमकर लाठियां। इसमें दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों परिजनों के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचाया।
श्याम बाबू पुत्र सोमपाल निवासी पचावर थाना महावन ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया है कि कुछ पड़ोसी लोग पुरानी रंजिश मानते हैं। इसी के चलते आए दिन झगड़ा होता रहता है। मंगलवार को भी सोनपाल किसी काम के लिए घर से बाहर जा रहे थे कि तभी घात लगाए बैठे पड़ोसियों ने उन पर हमला बोल दिया। हमले होने पर शोर सुनकर सोनपाल के पुत्र श्याम बाबू अपने पिता को बचाने के लिए गए, तो उन लोगों ने श्याम बाबू पर भी हमला कर दिया। जिसे देख श्याम बाबू का छोटा भाई सुनील भी मौके पर पहुंच गया। सुनील के साथ भी मारपीट कर दी। इस विवाद में दोनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। वहीं पीड़ि़त परिवार ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है।