ऑल इंडिया विमुक्त जाति चेरिटेबल फाउण्डेशन की हुई मीटिंग

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: रविवार को कैथल, हरियाणा में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और कांग्रेस प्रवक्ता श्री मान सुरजेवाला के गृह क्षेत्र में मीटिंग हुई। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु जातियों को पार्टी में राजनीति से जुड़ाव महसूस हो, इसके लिए एआईसीसी में स्थाई रूप से प्रकोष्ठ स्थापित किया जाए। ताकि डीएनटी विमुक्त सामाजिक कार्यकर्ता और नेताओ को पार्टी में शामिल हो कर अपने व्यक्तिगत विचार को मजबूत बनाने में सहयोग मिले, चुनावी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।

देश भर में विमुक्त घुमक्कड़ घुमंतु अर्ध घुमंतु जातियों के 666 जाति कबीलों समुदाय के 20 करोड़ वोटिंग से जुड़ा हुआ महसूस किया जाए, इतनी बड़ी संख्या में शामिल हो कर भी ये लोग राजनीतिक दल में पिछड़ा पन महसूस कर रहे हैं।

सुरजेवाला ने बताया कि वो पार्टी आलाकमान से बैठकर चर्चा करने के बाद आपको ज़रूर भी सहयोगी कार्य को करने में मदद करेगा। और प्रकोष्ठ स्थापित हो इसके लिए विशेष रूप से पार्टी में आवाज़ मजबूत करने में मदद करूंगा। सभी डीएनटी के लोगो को राजनीति में आने की जरूरत है और समय के अनुसार मुख्य धारा में शामिल होने का हिस्सा हो ऐसा प्रयास करूंगा।

इस मीटिंग में शामिल संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमप्रकाश बीडु, राष्ट्रीय चेयरमैन श्री भीम सिंह महेशवाल, राष्ट्रीय कोष अध्यक्ष श्री इंद्राजपाल गड़रिया राष्ट्रीय कला संस्कृति अध्यक्ष श्री धरमवीर सिंह सांगी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री हरिराम माहला युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश लखेरा लीगल फोरम प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश कुमार बीडु, प्रदेश महासचिव पीर्थी, प्रेस सचिव श्री कांत जोगी, युवा सचिव रॉबिन सिंह हाजिर हुए।

WhatsApp Image 2021-03-30 at 1.46.34 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *