चंडीगढ़, नगर संवाददाता: केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने रविवार को बताया कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जल शक्ति और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने ट्वीट किया, “मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं ठीक हूं। मैं मेदांता अस्पताल (गुरुग्राम) में डॉक्टरों की निगरानी में हूं।” कटारिया हरियाणा के अंबाला से सांसद हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने और एहतियात बरतने का आग्रह किया।
केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया कोरोना वायरस से संक्रमित
News Publisher