नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दक्षिणी निगम की महापौर अनामिका ने आज वार्ड न0. 96 मोलरबंद का निरीक्षण किया। उन्होंने मोलरबंद वार्ड की कॉलोनियों और गलियों में जाकर निगम द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मध्य जोन के उपायुक्त अवनीश कुमार तथा जोन स्तर के सभी विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर अनामिका ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर किये जा रहे विशेष कार्यों के बारे में जानकारी ली और मोलरबंद वार्ड के स्थानीय नागरिकों के साथ बात कर उनकी समस्याओं और कठिनाइयों की जानकारी भी ली। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को क्षेत्र की सड़कों व गलियों की मरम्मत के निर्देश दिए। महापौर ने साफ सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जल्द ही समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए ताकि मानसून के दिनों में नागरिकों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने नागरिकों को गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने के बारे में बताया और नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में निगम का सहयोग करे और दिल्ली को साफ रखने में अपना योगदान भी दे। श्रीमती अनामिका बताया कि मोलरबंद में अनुपयोगी भूमि को पार्क में विकसित किया जा रहा है जिसका निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों की इसके लिए सराहना भी की और जल्द ही इस पार्क उद्घाटन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस पार्क मे ट्रैक बनेगे और पेड़-पौधे भी लगाये जायेगे, जिससे यहां के निवासियों को घर के निकट ही पार्क की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी और धूल व प्रदूषण की समस्या से भी निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि दक्षिणी निगम हमेशा से ही नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिये कटिबध्द है।
महापौर ने लिया स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यों का जायजा
News Publisher