सदिग्ध परिस्थितियों में मां बेटी ने की आत्महत्या

News Publisher  

कोसीकलां, नगर संवाददाता: नगर के रेलवे स्टेशन पर एक मां-बेटी ने मैन लाइन टैªक पर बैठ संदिग्ध परिस्थितियो में टेªन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुची जीआरपी ने दोनो के शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। दोनो की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार की प्रातः करीब 10 बजे एक मां-बेटी रेलवे स्टेशन पहुची और मैन लाइन पर खंबा संख्या 1438/3 के पास जाकर बैठ गयीं। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार डाउन टेªक पर मथुरा आउटर की ओर से जैसे ही एक एक्सप्रैस टेªन आयी, टेªन को देखकर बेटी भागने लगी, इसी दौरान मां ने उसकी टी-शर्ट को पकडकर अपनी ओर खींच लिया जिस कारण दोनो टेªन की चपेट मे आ गयी और दोनो का करूणान्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार दोनो ने आत्महत्या की थी। सूचना पर जीआरपी चैकी प्रभारी सरवर खान पुंलिस कर्मियो के साथ घटना स्थल पर पहुची जहां उन्होने दोनो के शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। सरवर खान ने बताया कि दोनो की शिनाख्त नहीं हो सकी है। महिला ने हरे रंग का सलवार शूट गला गोल्डन डिजायन से कढा है तथा क्रीम रंग का फुल बाजू ऊनी स्वैटर जिस पर नीला लाल रग की चैखाने की डिजायन बनी है वहीं पुत्री ने गोल गले की लाल काले रंग की फुलबाजू बनियान एवं कत्थई रंग जिस पर नीली पटटी की डिजायन बनी है की लोअर पहने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *