लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन शातिर मुठभेड़ में पकड़े

News Publisher  

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के बदमाशों के साथ थाना बीटा-2 पुलिस कि मंगलवार देर रात को मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है। मौके से भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने पीछा करके गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाली स्विफ्ट डिजायर कार, अवैध हथियार, लोगों से लूटी हुई रकम में से 9 हजार रुपए नगद, लूटपाट में प्रयोग होने वाला पेचकस, हथोड़ा आदि बरामद किया है। इनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इन बदमाशों के कुछ साथियों को थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने कुछ दिन पूर्व मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार क्या था।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को थाना बीटा-2 पुलिस चेकिंग कर रही थी। रात एक बजे के करीब चुहरपुर अंडरपास के पास कुछ बदमाश कार में सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने बदमाशों को चेकिंग के लिए रोका। डीसीपी ने बताया कि कार में सवार बदमाश रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है। उनकी पहचान अर्जुन निवासी उत्तराखंड व बॉबी निवासी सियाना बुलंदशहर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मौके से तीन बदमाश भाग गए। पुलिस ने उनका पीछा किया। डीसीपी ने बताया कि पीछा करके पुलिस ने एक बदमाश रोहित उर्फ भूरी निवासी उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इनके दो साथी मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के ऊपर लूटपाट के 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे विभिन्न प्रांतों में दर्ज है। इन बदमाशों ने दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई जगहों पर लूटपाट की वारदातें करने स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि ये बदमाश सीधे-साधे लोगों को कैब में लिफ्ट देते हैं, तथा उसके साथ बाद मारपीट करके पीड़ित के पास रखी नकदी, मोबाइल फोन आदि लूट लेते हैं। इन बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि ये लोग पीड़ित का एटीएम तथा मोबाइल फोन जबरन छीन लेते हैं, तथा मारपीट करके उसका पिन नंबर हासिल कर लेते हैं। उसके बाद बदमाश पीड़ित के खाते से पैसे निकाल लेते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाली एक स्विफ्ट डिजायर कार, तीन देसी तमंचा, लोगों से लूटी हुई रकम में से 9000 रुपए नगद, पेचकस व हथौड़ा आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि ये एक अंतर्राज्यीय गैंग लुटेरे गैंग के सदस्य हैं। इनके 6 साथियों को थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने 2 दिन पूर्व भारतीय खेल प्राधिकरण मे कार्यरत जीएम धर्मपाल शर्मा को कार में लिफ्ट देकर उनके साथ लूटपाट किया था, तथा उनके डेबिट कार्ड से पैसे निकलवा लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *