पूर्वी निगम में चल रहे अवैध हुक्का बारों को लेकर बैठक में हंगामा

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली की स्थाई समिति की बैठक में डिप्टी स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन दीपक मल्होत्रा ने पूर्वी दिल्ली में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार को लेकर जमकर आवाज उठाई। बैठक के दौरान समिति के उपाध्यक्ष दीपक मल्होत्रा ने कहां की लीला होटल के सामने बने गैलेक्सी माल में हुक्का बार जोर शोर से चल रहा है इसमें छोटे-छोटे बच्चे आकर हुक्का पी रहे हैं इतना ही नहीं इस हुक्का बार में अवैध रूप से शराब भी परोसी जा रही है बिना लाइसेंस के। इस जीतू कैफे के मालिक को निगम द्वारा जो हैल्थ का लाइसेंस दिया गया है वो अन्दर की दुकान का दिया गया है लेकिन इस हुक्का बार वाले ने माल के ओपन की जगह जो खुली छोड़ी जाती है उस खाली जगह पर लोगों को बैठकर खाना पीना परोसा जा रहा है।इस हुक्का बार को तुरंत बंद किया जाए। वहीं पार्षद विपिन बिहारी में आवाज उठाते हुए कहा कि निगम के अधिकारी जहां से आमदनी हो सकती है वहां पर ध्यान नहीं देते उन्होंने कहा कि निगम के स्कूल ऐसे हैं क्या एक पाली में चलते हैं उन स्कूलों को निगम के अधिकारी कोचिंग सेंटरों को किराए पर दे निगम की आमदनी बढ़ सकती है वही सदन नेता प्रवेश शर्मा ने माधुरी पंत और कर्नल अशोक का मामला उठाते हुए कहा कि इस मामले में कई बार आवाज उठा चुका हूं लेकिन अभी तक उसका जवाब नहीं दिया गया है इस पर निगमायुक्त ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई चल रही है जल्द ही इसका नतीजा आप सबके सामने आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *