दिनदहाड़े बदमाशों ने मां-बेटे से हथियार के बल पर लूटी चेन

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने घर के बाहर हथियार के बल पर मां-बेटे के गले से चेन लूट ली। वारदात के वक्त पीड़ित पार्क से बैडमिटन खेलकर बुलेट से घर के बाहर पहुंचा ही था, पहले से उसका पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मौका मिलते ही उसे घेर लिया। शोर सुनकर घर के अंदर से महिला अपने बेटे को बचाने के लिए आगे आई तो बदमाशों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल तान दी और गले से चेन लूटकर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार अर्चित भाटी परिवार के साथ बलबीर नगर में रहते हैं। मंगलवार सुबह वह इलाके के एक पार्क में बैडमिटन खेलने के लिए गए थे, दस बजे करीब वह पार्क से मोटरसाइकिल से घर के बाहर पहुंचे। उनका पीछा कर रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने भी अपनी मोटरसाइकिल उनके बराबर में रोक दी। वह मोटरसाइकिल से उतर ही रहे थे। तभी एक बदमाश ने उनपर पिस्टल तान दी, दूसरे ने उनकी गर्दन पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और चेन लूट ली। शोर सुनकर जब युवक की मां कृष्णा भाटी बेटे को बचाने आई तो बदमाश ने उनपर भी पिस्टल तान दी। उन्होंने बेटे को उठाने की कोशिश की तो बदमाश ने धक्का देकर उनके गले से चेन लूट ली। युवक की पत्नी घर के छज्जे से मदद के लिए चिल्लाई तो बदमाश ने उसकी ओर भी पिस्टल तान दी। वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *