नई दिल्ली, नगर संवाददाता: केंद्र सरकार ने 45 साल की उम्र से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के आदेश पर दिल्ली सरकार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस आयु सीमा को और घटाकर 18 साल कर देना चाहिए। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि ‘हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने की मंजूरी देनी चाहिए। कोरोना को मात देने में यह कदम देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण होगा।’ उल्लेखनीय है कि देश में एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में टीकाकरण का दायरा बढ़ाने का फैसला किया गया। इससे पहले, 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग ही टीका लगवाने के पात्र थे।
45 नहीं 18 साल के ऊपर सभी लोगों को लगे वैक्सीन: आप
News Publisher