नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली सरकार ने घर-घर राशन योजना का नाम बदलने का फैसला किया है। दिल्ली कैबिनेट ने आदेश जारी करते हुए इसे अब बिना किसी नाम की योजना के रूप में आगे चलाने का निर्णय लिया है। आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि दिल्ली की जनता की भलाई के लिए शुरू की गई इस योजना से के नाम से अगर केंद्र सरकार को समस्या है तो हम इस योजना को बिना किसी नाम के ही चलाना चाहेंगे। क्योंकि ये जनता की भलाई और राशन माफिया के खिलाफ शुरू की गई एक बड़ी पहल थी।’ उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में आगामी 25 मार्च से शुरू होने वाले ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ पर रोक लगा दी है। इस योजना के तहत डिलीवरी और पैकिंग का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।
बिना नाम के होगी घर-घर राशन योजना
News Publisher