नई दिल्ली, नगर संवाददाता: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बीएड, ओपन मैट, पोस्ट बेसिक (नर्सिंग प्रोग्राम) के जनवरी 2021 सत्र की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 मार्च तक बढ़ा दी है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च थी। विश्वविद्यालय ने रविवार को इस संबंध में बताया कि बीएड, ओपन मैट, पोस्ट बेसिक (नर्सिंग प्रोग्राम) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। संबंधित कार्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए इग्नू की वेबसाइट पर जाना होगा। साथ ही विश्वविद्यालय ने आवेदकों से कार्यक्रम के प्रोस्पेक्टस में दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ने की अपील की है। यह प्रॉस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इग्नू ने बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि 25 तक बढ़ाई
News Publisher