dनई दिल्ली, नगर संवाददाता: ज्योति नगर इलाके में एक युवक को बिजली चोरी की शिकायत करना भारी पड़ गया। पड़ोस में रहने वाले युवकों ने पहले युवक की जमकर पिटाई की और बाद में उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गनीमत रही गोली युवक को नहीं लगी। पीड़ित सन्नी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास व मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने वारदात स्थल से पांच खोखे बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार सन्नी परिवार के साथ शक्ति गार्डन ज्योति नगर में रहते हैं। वह गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनका घर दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर है, उनके घर के बराबर में शक्ति गार्डन है जो उत्तर प्रदेश की सीमा में है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कालोनी में रहने वाले ललीत और सुनील उनके घर पास लगे बिजली के खंभे से बिजली चोरी करते हैं। लोड अधिक होने के कारण बिजली के तारों में आग लग जाती है। उन्होंने पहले आरोपितों से बिजली चोरी के लिए मना किया, जब वह नहीं माने तो पीड़ित ने बिजली विभाग से उनकी शिकायत कर दी। विभाग ने कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी बंद करवा दी। लेकिन आरोपितों ने फिर से चोरी शुरू कर दी। किसी ने शुक्रवार को उनका तार काट दिया, उन्हें लगा कि सन्नी ने ही उनका तार काट दिया। शनिवार शाम को सन्नी अपने आफिस से घर लौट रहा था, रास्ते में दोनों आरोपितों ने उसका रास्ता रोक लिया। पहले उसकी पिटाई कर दी और उसके बाद उसपर गोलियां चला दी।
बिजली चोरी की शिकायत करना भारी पड़ा, पड़ोसियों ने बरसाई गोलियां
News Publisher