भाजपा ने असम, केरल और तमिलनाडु चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवारों के नाम

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने असम, केरल और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में असम की एक, केरल की चार और तमिलनाडु की तीन सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को इन तीनों राज्यों के तीसरे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए बताया कि असम की गौरीपुर विधानसभा सीट से बनेंद्र कुमार मुशहरी को उम्मीदवार बनाया गया है। केरल की मानंतवाड़ी (एसटी) सीट से मुकुंदन पलियारा, करुनागापल्ली से बिट्टी सुधीर, कोल्लम से एम. सुनील और कलकूटम के शोभा सुरेन्द्रन को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि तमिलनाडु की तली विधानसभा सीट से डॉ सी. नागेश कुमार, उदयकमंडलम से भोजराजन और विलवनकोड से आर. जयाशीलन को उम्मीदवार बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *