नई दिल्ली, नगर संवाददाता: इंडिगो की बेंगलुरु-जयपुर उड़ान के दौरान विमान में बुधवार को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। एअरलाइन ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। बयान में कहा गया,’’ बेंगुलुरु से जयपुर जा रही उड़ान संख्या 6ई 469 में एक बच्ची ने जन्म लिया। इसी विमान में सवार डॉ सुबहाना नजीर और इंडिगो चालक दल ने प्रसव में मां की मदद की और बच्ची का जन्म हुआ।’’
इस बयान में कहा गया कि जयपुर हवाईअड्डे को चिकित्सक और एंबुलेंस तैयार रखने की सूचना दे दी गई। मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर है। विमान ने बुधवार सुबह 5.45 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरी थी और आठ बजे के आसपास यह जयपुर पहुंचा था।
बेंगलुरु से जयपुर के बीच उड़ान के दौरान महिला ने बच्ची को दिया जन्म
News Publisher