कानपुर जेल में 10 कैदी निकले कोरोना पॉजीटिव, दो स्वास्थ्य टीमें पहुंची कारागार

News Publisher  

कानपुर, नगर संवाददाता: कानपुर जिला कारागार में एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है। अस्थाई जेल से शिफ्ट कर कारागार आए 10 बंदियों के कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने से हड़कम्प मच गया है। जिला व स्वास्थ्य विभाग में इस जानकारी के बाद अफसरों के हाथ-पांव फूल गए हैं। सीएमओ ने आनन-फानन दो टीमों को जेल अस्पताल के लिए रवाना किया है, जहां 250 बंदियों के सैम्पल लिए जाएंगे। वहीं कोरोना पॉजीटिव आए बंदियों को कोरेन्टाइन करते हुए कोविड प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक कदम उठाना शुरु कर दिया है। कोरोना महामारी के लगभग एक साल बाद अचानक कोविड-19 के मरीज फिर मिलने लगे हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जेल में बंद 10 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। रिपोर्ट के आते ही कानपुर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की बैचेनी बढ़ा दी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनिल मिश्रा ने बिना समय गवांए जेल में कैदियों की रिपोर्ट आते ही कोविड महामारी से निपटने वाली दो स्वास्थ्य टीमों का गठन किया और तुरंत उन्हें जेल अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है। सीएमओ ने बताया कि दो टीमों को कारागार अस्पताल भेजते हुए पूरी जेल को सेनेटाइज कराया जा रहा है। संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले बैरकों में बंद करीब 250 बंदियों की जांच सैम्पल लेकर लैब भेजने की व्यवस्था की जा रही है। जिन बंदियों में कोविड के लक्ष्ण मिले हैं उन्हें जेल में बनी एल-वन अस्पताल में भर्ती करते हुए कोरेन्टाइन कराया गया है और कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के तहत स्वास्थ सेवाएं देना शुरु कर दिया है। उधर, जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने जेल में बंद कैदियों में कोरोना पॉजीटिव आने पर जनपद की जनता से अपील की है कि कोविड के प्रति सतर्कता बढ़ाए, मास्क का प्रयोग करते हुए आपस में फिजीकल दूरी को अपनाएं। खांसी व जुकाम की दिक्कत होने पर तुंरत डॉक्टरों की सलाह लेकर कोविड की रोकथाम को लेकर उठाए जाने वाले उपाय अपनाएं। जेल में कैदियों के पॉजीटिव आने पर उन्होंने सीएमओ के साथ आवश्यक कोविड प्रोटोकॉल चिकित्सा सेवा को अमल में लाकर काबू करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *