भदोहीः फांसी के फंदे से लटकते मिले नेपाल के प्रेमी युगल

News Publisher  

भदोही, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बुधवार को प्रेमी युगल एक कालीन कंपनी के अहाते में फांसी पर लटक गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है। युवक का पूरा परिवार परिसर में रहकर कालीन बुनाई का काम करता है। भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली के सोनखरी गांव में कालीन कारखाना ज्ञानपुर रोड पर स्थित है। इस कंपनी में नेपाली महिला पुरुष कालीन बुनाई का काम करते हैं। युवक प्रेमिका के साथ भोजन करने के बाद छत पर सोने के लिए चले गए थे, बुधवार को सुबह जब परिजन शौच के लिए निकले तो कंपनी के पीछे छत से सटे बगीचे में स्थित चीकू के पेड़ पर नेपाली युगल फांसी के फंदे से झूल रहे थे। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पूरे मामले में मृतक विक्रम (25) पुत्र पूरन निवासी निजगढ़ वारा नेपाल के भाई अविनाश ने बताया कि वह पांच भाई व तीन बहन है। सभी कंपनी में काम करते हैं, पिछले दिनों मेरा भाई गांव गया था यहां से गांव की ही विवाहित युवती उर्मिला पुत्री संत बहादुर को साथ लेकर आया था। जिसकी सूचना उसके द्वारा युवती के पति को दी गई थी और पति के आने के बाद उर्मिला को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया था। कुछ दिनों के बाद अपने से वह वापस आ गई थी और मेरे भाई के साथ ही रहती थी। मंगलवार की देर रात दोनों खाना पीना खाने के बाद कंपनी के छत पर सोने के लिए चले गए थे, काफी देर तक नीचे नहीं उतरने पर जब छत पर जाने के बाद देखा तो भाई और उसकी प्रेमिका फांसी के फंदे पर झूल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *