आगरा: पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, मंदिर के पास पड़ा मिला शव

News Publisher  

आगरा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: थाना न्यू आगरा के खंदारी क्षेत्र में एक पुजारी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। बुधवार को मऊ रोड पर पथवारी मंदिर के पास पुजारी का शव पड़ा मिला। जिसकी खबर फैलते ही मंदिर पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से मिली खून से सनी कुल्हाड़ी को कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई है। मऊ निवासी होशियार सिंह जंगल में टीले पर बने प्राचीन पथवारी मंदिर में पूजा करने गए थे। उन्होंने देखा कि पुजारी शिवगिरी (65) कमरे के बाहर खून से लथपथ हालात में पड़े है, पास ही एक कुल्हाड़ी पड़ी है। ये सब देखकर वह घबरा गए और उल्टे पैर वापस गांव लौट आए। गांव में आकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। गांव वाले सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर मंदिर पहुंचे गए। पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर जांच में जुट गई। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि डाॅॅग स्क्वायड और फील्ड यूनिट को मौके पर साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया। हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ घटना का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *