कोलकाता में दूषित पानी पीने से एक और मौत, 15 भर्ती

News Publisher  

कोलकाता, नगर संवाददाता: दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में कथित रूप से नल का दूषित पानी पीने से मंगलवार को पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई। यहां जलसंदूषण के चलते मरने वालों की संख्या बढ़ कर दो हो गई। कोलकाता निगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना वार्ड नंबर 73 में हुई। यह वार्ड पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास ही है।

अधिकारी ने बताया कि शशि शेखर बोस रो के केएमसी क्वार्टर्स की आयुषी कुमारी की तबीयत बिगड़ने पर उसे सोमवार को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। उसने सुबह करीब सात बजे दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इसी इलाके के अन्य निवासी भुवनेश्वर दास की कथित रूप से संदूषित पानी पीने से शनिवार को मौत हो गई थी। अधिकारी का कहना था कि पानी सीवेज के चलते संदूषित हो गया था। वार्ड 73 के संयोजक रतन मालाकार ने बताया कि फिलहाल 15 लोगों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि इसी इलाके में अलीपुर महिला सुधार गृह में एक महिला की कथित रूप से संदूषित पानी से मौत हो गई। जेल प्रशासन ने यह कहते हुए इस मुद्दे पर कुछ बोलने से मना कर दिया कि निगम के अधिकारी मृत्यु की सटीक वजह का पता लगाने के लिए सुधार गृह आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *