खंडवा, मध्यप्रदेश, नगर संवाददाता: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में खंडवा-भोपाल मार्ग पर बैदिया खल के पास मंगलवार को एक बस और बाइक की टक्कर के बाद बाइक में आग लगने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। हरसूद के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रविंद्र वास्कले ने बताया कि हादसे में मारे गये लोगों की पहचान कमलाबाई (45), शंका (26) और शोभाराम (50) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक अपने परिचित व्यक्ति की मौत की अंतिम रस्मों में शामिल होने के लिये खलवा गांव जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है जबकि उसका चालक और परिचालक फरार है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।
बस और बाइक की टक्कर में महिला सहित तीन की मौत
News Publisher