नई दिल्ली, नगर संवाददाता: साउथ-वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें थाने लाया गया एक चोर पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया. घटना शनिवार सुबह की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस आरोपी मुकेश को पकड़ कर थाना लाया गया था. उसने बाथरूम जाने का बहाना बनाया. उसे जैसे ही बाथरूम के लिए बाहर निकाला गया. इसके बाद उसने सिपाही को धक्का दिया और थाने की दीवार फांद कर फरार हो गया. यह घटना शनिवार को सुबह हुई. अचानक हुए इस घटना से सिपाही भौचक्का रह गया. उसने शोर मचाया और अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आरोपी दीवार फांद कर फरार हो चुका था. पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
कापसहेड़ा थाने में चोरी का आरोपी बाथरूम का बहाना बनाकर फरार
News Publisher