निजी स्कूलों की फीस मनमानी को लेकर अभिभावकों ने जताया विरोध

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: कोरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस लिए जाने के विरोध में एनसीआर के अभिभावकों ने रविवार को जंतर-मंतर पर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के लिए एनसीआर के इलाकों से अभिभावक पहुंचे थे। एनसीआर की अलग-अलग पैरेंट्स एसोसिएशन की ओर से संयुक्त तौर पर यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था।

जिसमें गुड़गांव पैरेंट्स एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर पैरेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन शामिल हुई थी। प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे अभिभावकों हाथों में शिक्षा के व्यापार को बंद करों, स्कूल वालों जागो तुम पैसो के पीछ मत भागो के पोस्टर लेकर बैठे हुए थे। साथ ही निजी स्कूलों के खिलाफ नारेबाजी करके भी विरोध दर्ज कराया।

गुड़गांव पैरेंट्स एसोसिएशन के संस्थापक प्रदीप रावत और सुधीर गर्ग ने बताया कि कोरोना काल में कोर्ट और राज्य सरकार ने निजी स्कूलों को केवल ट्यूशन फीस लेने के संबंध में आदेश जारी किया था। लेकिन स्कूल वार्षिक फीस से लेकर दूसरे अन्य शुल्क लेने को लेकर बाध्य कर रहे है। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए दबाव बना रहे है ताकि अभिभावक हर प्रकार के शुल्क देने को मजबूर हो।

उसी के विरोध में एनसीआर के अभिभावक यहां पर एकत्रित हुए थे। राज्य सरकारों से मांग है कि वह इस दिशा में कोई कदम उठाए। जिससे निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लग सकें। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान की फीस को भी माफ कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *