पुलिस अधीक्षक कैथल को लगा कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा टीका

News Publisher  

कैथल, नगर संवाददाता: पुलिस अधीक्षक कैथल लोकेंद्र सिंह ने आज पुलिस लाईन कैथल स्थित वैक्सिनेशन सैंटर पर कोविड-19 वैक्सीन के टीके की दूसरी खुराक ली। उन्हें पुलिस लाईन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वैक्सीनेशन दी गई। इस दौरान जिला के अन्य पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए वैक्सीन की दूसरी डोज ली गई। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि यह टीका सुरक्षित है और इसे लगवाने में किसी भी प्रकार का संकोच या भय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान दिए बिना टीकाकरण के लिए नागरिक आगे आएं। पुलिस अधीक्षक ने कोरोनो वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे वर्करस के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भले ही टीकाकरण अभियान चल रहा है, फिर भी सावधानी अति आवश्यक है। पुलिस द्वारा नागरिकों को संक्रमण के खतरे बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहनना चाहिए और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सबंधित विभागों द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों की अनुपालना करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *