छपरा, नगर संवाददाता: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को वाहन पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि बंसोई गांव के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक टाटा सफारी गाड़ी को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान उक्त वाहन में बने विशेष प्रकार के तहखाने से 432 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। वाहन पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से एक व्यक्ति हरियाणा तथा दूसरा व्यक्ति उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ का निवासी है। उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों व्यक्तियों को मशरक थाना पुलिस को सौंपने के साथ ही उनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सारण में वाहन पर लदी विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
News Publisher