नई दिल्ली, नगर संवाददाता: गोकलपुरी थाना पुलिस ने मेरठ के वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के बदमाश दिल्ली से वाहन चोरी करके मेरठ में बेच देते थे। पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की पहचान मेरठ के लिसाड़ी गेट के रहने वाले सद्दाम और सुहैल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 14 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। सभी वाहन दिल्ली के अलग अलग इलाकों से चोरी किए गए थे। सद्दाम पर पहले ही वाहन चोरी के पांच और सुहैल पर दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि एसआइ धीरेंद्र, कांस्टेबल शैलेंद्र व नितिन बृहस्पतिवार शाम को इलाके में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गोकलपुरी फ्लाईओवर के पास दो वाहन चोर आने वाले हैं। टीम ने अपना जाल बिछाया, एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए। टीम ने जांच के लिए दोनों को रोका। वेहिकल स्कैनिग एप के जरिये जब मोटरसाइकिल का नंबर स्कैन किया गया तो पता चला मोटरसाइकिल जहांगीरपुरी की रहने वाले शबनम मलिक की है, मोटरसाइकिल बृहस्पतिवार को ही चोरी की गई थी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह मोटरसाइकिल को मेरठ लेकर जा रहे थे। पुलिस वाहनों के असली मालिकों का पता लगा रही है। बदमाशों ने बताया कि इनका लक्ष्य था हर रोज कम से कम एक से दो वाहन चोरी करना, वाहन चोरी करने के बाद वह गांव के रास्तों से दिल्ली से मेरठ जाते थे। उस वाहन को मेरठ स्थित मोटरसाइकिल मार्केट में काले, सुहैल उर्फ शीला, जाकिर उर्फ चब्बीस और सोनू उर्फ चाऊ-माऊ नाम के डीलरों को सस्ते दाम पर बेच देते थे। डीलर उन वाहनों के पार्ट्स निकालने के बाद वाहन को काट देते थे, ताकि चोरी का पता न चल सके। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर नंद नगरी, ख्याला, पश्चिम विहार सहित दूसरे इलाकों से चोरी के वाहन बरामद किए हैं।
मेरठ के वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
News Publisher