अमरोहा, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश में अमरोहा के गजरौला में नेशनल हाईवे-09 तथा बदायूं-पानीपत स्टेट हाईवे-51 क्रासिंग चैपला पर आज पुलिस चैकी के सामने रोडवेज बस व लोहा लदे कैंटर में टक्कर होने से बस कंडक्टर और एक यात्री की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि गजरौला अल्लीपुर चैपला पुलिस चैकी के समीप आज तड़के टक्कर में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम हापुड़ डिपो की रोडवेज बस के कंडक्टर व उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई जबकि 15 यात्री घायल हो गए।
घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है। करीब 40 यात्रियों से भरी हापुड़ डिपो की रोडवेज बस बरेली से दिल्ली आनंद विहार जा रही थी। अचानक गजरौला में चैपला पुलिस चैकी के सामने हसनपुर दिशा की ओर से आए लोहा लदे कैंटर ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी।
अमरोहा में बस कैंटर टक्कर में दो की मृत्यु
News Publisher