जगराओं, पंजाब, दविंदर जैन: जगराओं शास्त्री नगर में ब्रह्माकुमारिया केंद्र में शिवरात्रि त्योहार का ध्वज के साथ-साथ भगवान भोले नाथ के जन्म दिवस के मोके पर केक काटकर उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके की जानकारी देते हुए सरोज बाला ने बताया की प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आश्रम में शिवरात्रि का पवित्र तैयोहार भोले नाथ की आश्रम कृपा से मनाया गया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष हमारे यहाँ मुख मेहमान की भूमिका काउंसलर सुधा भारतबाज पत्नी राज भरतवाज ने झंडे की रसम अदा कर निभाई। इस मोके पर सभी भक्तों ने भगवान शिव का गुणगान कर अपनी आत्मा पवित्र की।
परमपिता परमात्मा ब्रह्मकुमारिया केंद्र में शिवरात्रि दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया
News Publisher