प्राचीन मंदिर शिवाला खाम मैं महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम और धार्मिक श्रद्धा के मनाया गया

News Publisher  

जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन: रायकोट प्राचीन मंदिर शिवाला खाम मैं महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम और धार्मिक श्रद्धा के मनाया गया। मंदिर में सुबह से ही नतमस्तक होने के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी बड़ी लंबी लाइने लगी हुई थी। श्री शिव महापुराण कथा के पाठ का भोग डालने उपरांत हवन करवाया गया और श्रद्धालुओं की ओर से हवन यग में पूर्ण होती डाली गई। मंदिर शिवाला खाम की प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंद्रपाल गोल्डी, चेयरमैन सतीश अग्रवाल, वाइस चेयरमैन रमणीक वालिया, सीनियर वाइस प्रधान प्रदीप जैन, वाइस प्रधान रमन चोपड़ा, महामंत्री राज सिंगला एमंत्री कपिल गर्ग, कोषाध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल, सहायक कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, प्रमुख सलाहकार जगदीश वर्मा और भूषण जैन की अगुवाई में महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में करवाए गए एक समागम में, लोक सभा हल्का श्री फतेहगढ़ साहब से सांसद डॉ अमर सिंह के सुपुत्र कांग्रेस के हलका इंचार्ज कामिल बोपाराय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य बिक्रमजीत सिंह खालसा विधायक, जगतार सिंह जग्गा हिस्सोवाल, समाजसेवी श्री उदासीन गोविंद गोधाम के संचालक पंडित कृष्ण कुमार जोशी लुधियाना वाले, हीरालाल बंसल मुस्कान कैटल फीड वाले, समाजसेवी डॉक्टर बी. के बंसल मैरी गोल्ड कैटल फील्ड वाले, समाजसेवी विनोद जैन पुजारी कैटल फीड वाले, कांग्रेस के सीनियर नेता एवंत जैन, मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुखपाल सिंह गोदवाल, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन और नगर काउंसिल रायकोट के बनने वाले संभावित प्रधान सुदर्शन जोशी। काउंसलर कमलजीत वर्मा, काउंसलर गुरदास मान, काउंसलर रघुविंदर सिंह रिंपा, जोगिंदर पाल मक्कड़, भाजपा के सीनियर नेता कमल जेटली, पूर्व काउंसलर सतपाल प्रेम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समाज सेवी हीरालाल बंसल और डॉक्टर बी के बंसल ने सनातन धर्म का झंडा लहराने की रस्म अदा की कामिल बोपाराय और हीरालाल बसल ने मंदिर के प्रांगण में बनाए जा रहे भोले शंकर के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ऐश्वर्या विश्वविद्यालय रायकोट की दीदी प्रवीण और दीदी रजनी की ओर से भगवान श्री भोले शंकर का गुणगान किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य मुकेश शर्मा, अनिल अग्रवाल, राजकुमार धींगड़ा, नरेंद्र छाबड, मुकेश गुप्ता, राजेंद्र कुमार, सुशील कुमार, कपल डग, रामकृपाल राय कोटी, सुशील शर्मा, बलजीत हलवारा, दीपा जलालदिवाल और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इसी तरह शहर के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्री शिव मंदिर बगीची वाला, श्री दुर्गा शक्ति मंदिर, श्री रघुनाथ मंदिर, श्री कुंज बिहारी मंदिर, भगवान श्री मुरली मनोहर मंदिर, ठाकुरद्वारा लाल जी दास मंदिर मैं भी महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया, इन मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु ना मस्तक हुए भगवान श्री भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त किया।

WhatsApp Image 2021-03-12 at 1.09.06 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *