नोएडा, नगर संवाददाता: थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने गुरुवार सुबह प्राधिकरण टीम पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसको अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी यतिन सिंह ने बताया कि पिछले दिनों प्राधिकरण टीम पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बख्तावरपुर गांव पहुंची थी। वहां पर मुख्य आरोपी मदन ने अपने भाई तिलक समेत दर्जनों लोगों के साथ प्राधिकरण और पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इस संबंध में प्राधिकरण के जेई ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को आरोपी तिलक निवासी बख्तावरपुर को सेक्टर-127 से गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य आरोपी मदन को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में दो नामजद समेत दर्जनों अज्ञात लोग फरार चल रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
प्राधिकरण टीम पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
News Publisher