सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए-1 स्टाफ पुलिस ने हथियार के बल पर लूट की घटना में शामिल बदमाशों को लूटी गई कार सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुनिल उर्फ छोटा पुत्र धर्मबीर निवासी आहुलाना, सतीश उर्फ फौजी पुत्र रमेश निवासी सिकन्दरपुर माजरा हाल उतमनगर गोहाना, विनय पुत्र बलजीत निवासी ककरोई व साहिल उर्फ गजनी पुत्र राजपाल निवासी बरोदा जिला सोनीपत के रहने वाले है। उप पुलिस अधीक्षक शहर सोनीपत डॉ. रविन्द्र कुमार ने बताया था कि गोविन्द पुत्र बलराज निवासी सलारपुर माजरा ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि मै व मेरा साथी अंकित पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी राठधाना अपनी कार में जा रहे थे। रास्ते में बहालगढ रोड़ फिम्स हस्पताल के नजदीक चार नामपता नामालूम युवकों ने हथियार के बल पर हमारे साथ मारपीट कर हमारी कार एसएक्स 4 डीएल 8सीआर 1978, दस्तावेज व पांच हजार रूपये की नकदी छिनकर ले गये है। सीआईए 1 स्टाफ पुलिस ने आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना में शामिल आरोपियों सुनिल, सतीश, विनय व साहिल को आज रोहट से गढी बिन्दरौली की सीमा से लूटी गई कार सहित पहले ही गिरफतार कर लिया था।
लूट की घटना मे शामिल बदमाशों से कार बरामद, तीन लूट की घटनाओं का खुलासा
News Publisher