सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए स्टाफ गोहाना पुलिस ने हथियार के बल पर राहगिरो से गाड़ी लूटने का षडयंत्र रचने की घटना में संलिप्त बदमाशों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों एंव लूटी गई गाड़ी सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी मन्जीत पुत्र कृष्णलाल निवासी गुढा जिला झज्जर, अंकित पुत्र नरेन्द्र निवासी कान्ही व अरूण उर्फ मांडवा पुत्र जसबीर निवासी खिडवाली जिला रोहतक के रहने वाले है। सहायक पुलिस अधीक्षक गोहाना निकिता खटटर ने बताया कि सीआईए स्टाफ गोहाना को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि कुछ बदमाश अवैध हथियारों एंव सिलेरियों गाड़ी सहित राहगिरो से गाड़ी लूटने का षडयंत्र रच रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने उक्त बदमाशों को धर दबोचा। नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान मन्जीत पुत्र कृष्णलाल निवासी गुढा जिला झज्जर, अंकित पुत्र नरेन्द्र निवासी कान्ही व अरूण उर्फ मांडवा पुत्र जसबीर निवासी खिडवाली जिला रोहतक के रूप में दी। तलाशी लेने पर इनके कब्जा से तीन अवैध देशी पिस्तौल व 29 जिन्दा कारतूस मिले। गिरफतार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने गोहाना से हथियार के बल पर स्वीफट कार लूटने, शराब के ठेके से 23/24 हजार रूपये लूटने, कार में लिफट लेकर गांव छारा के नजदीक हथियार के बल छिनकर ले जाने, मानेसर हाईवे से वर्ना कार लूटने, गांव जोन्धी के नजदीक कार लूटने, बहादुरगढ बाईपास से टियागो कार लूटने, जिला झज्जर के खेतो में पुलिस के साथ मुठभेड़ की घटना, रोहतक के खेतो में से हथियार के बल पर मोटरसाईकिल लूटने, की घटना, गाड़ी का फरूखनगर से किराये पर लेकर गांव खिडवाली के पास जसिया से कार लूटने, गैंगवार में गोली मारने की घटना, अमन निवासी खेड़ी खुमार की हत्या करने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश है।
गाड़ी लूटने का षडयंत्र रचने मे शामिल बदमाश पुलिस रिमाण्ड पर
News Publisher