नोएडा, नगर संवाददाता: एटीएम बूथ में लोगों के डेबिट कार्ड बदलकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को सेक्टर-2 से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 17 एटीएम कार्ड, तीन एचडी कैमरे, एक एलईडी टीवी, 15 हजार रुपये और एक चाकू बरामद किया है।
एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-2 स्थित एटीएम के पास से पुलिस ने बुधवार रात को एक संदिग्ध को पकड़ा था। आरोपी शहर में अलग-अलग जगह एटीएम बूथ के पास खड़ा होकर पैसे निकालने के लिए आए लोगों को झांसे में लेकर डेबिट कार्ड बदलकर ठगी करता था। एटीएम बूथ में आए व्यक्ति द्वारा पैसा नहीं निकलने पर उन्हें पैसा निकालने की बात कहकर झांसे में लेता था। फिर बातों में उलझा कार्ड बदल लेता था। फिर किसी दूसरे एटीएम बूथ में जाकर पैसे निकाल लेता था। आरोपी की पहचान त्रिभुवन निवासी ग्राम गयोड़ी थाना खन्ना जिला महोबा के रूप में हुई है। वर्तमान में आरोपी सेक्टर-49 बरौला गांव में रह रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
आरोपी खासतौर से उन एटीएम बूथों के पास खड़ा होता था, जो पहले से खराब होते थे। वह अब तक 24 से अधिक लोगों से ठगी कर चुका है। आरोपी के कब्जे ये एएचडी कैमरे भी मिले हैं। इन कैमरों का इस्तेमाल आरोपी पीड़ित द्वारा पैसे निकालने के दौरान डाले जाने वाले पिन कोड को देखने को लिए करता था। वह दूर से खड़े होकर उसका वीडियो बना लेता था। आरोपी पिछले छह माह से ठगी के अपराध में लिप्त था।