नंदीग्राम, पश्चिम बंगाल, नगर संवाददाता: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर नंदीग्राम में भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूजा की। अधिकारी इलाके के सोनाचुरा त्रिलोकेश्वर मंदिर गए, जहां महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु भारी तादाद में मौजूद थे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार अधिकारी ने जब मंदिर में पूजा अर्चना की तो उस समय उनकी पार्टी के समर्थक भी भारी संख्या में वहां मौजूद थे। अधिकारी को एक माइक्रोफोन दिया गया, जिसके बाद उन्होंने समर्थकों के शोर के बीच ‘हर हर महादेव’ और ‘भोले बाबा पार करेगा’ के नारे लगाए। हालांकि इस दौरान वह किसी भी प्रकार की राजनीतिक टिप्पणी से परहेज करते दिखे।
शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में शिव मंदिर में पूजा की
News Publisher