नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली को मंगलवार की रात हुई बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते प्रदूषण से खासी राहत मिली है। दिल्ली की हवा में घुले-मिले प्रदूषक कण काफी हद तक साफ हो गए हैं। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच प्रदूषण में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं होगा।
दिल्ली के लोगों को लगातार ही प्रदूषण भरी खराब हवा में सांस लेना पड़ रहा था। मंगलवार के दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 283 के अंक पर यानी खराब श्रेणी में था। जबकि, दिल्ली के नौ इलाके ऐसे रहे थे, जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के अंक के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में चला गया था। लेकिन, मंगलवार की रात नौ बजे के बाद दिल्ली व आसपास के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। इस दौरान हवा की रफ्तार भी खासी तेज रही है। मौसम की इस गतिविधि के चलते प्रदूषक काफी हद तक साफ हुए हैं।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार के दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 175 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। बीते चैबीस घंटों में इसमें 108 अंकों का सुधार हुआ है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच हवा की गति में बदलाव के चलते प्रदूषण का स्तर इसी के आसपास बना रहेगा।