नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-62 में बुधवार को ट्रैफिक कांस्टेबल ने कार सवार युवक को रोककर चेकिंग करनी चाही तो उसने कांस्टेबल के साथ अभद्रता कर मारपीट का प्रयास किया। कांस्टेबल की सूचना पर पहुंची सेक्टर-58 थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
सेक्टर-63 में शिप्रा सन सिटी के सामने ट्रैफिक कांस्टेबल चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान उसने एक लग्जरी कार सवार युवक को रोककर चेकिंग करनी चाही तो कांस्टेबल और कार सवार युवक में कहासुनी हो गई। आरोप है कि आरोपी युवक ने कांस्टेबल के साथ अभद्रता और मरपीट का प्रयास किया। पुलिसकर्मी ने तुरंत इसकी सूचना सेक्टर-58 थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक गौर सिटी निवासी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।