ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: बिलासपुर नगर पंचायत के चेयरमैन ने ग्रेटर नोएडा के डीसीपी से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। चेयरमैन ने अपनी जान को खतरा बताया है। नगर पंचायत के चेयरमैन ने ग्रेटर नोएडा कार्यालय पहुंचकर डीसीपी राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। चेयरमैन ने डीसीपी को बताया कि कुछ लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं जिसके चलते उन्हें अपनी जान को खतरा है। चेयरमैन ने एक गनर मुहैया कराने की मांग की। चेयरमैन ने बताया कि वह इस संबंध में अपनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक से भी मुलाकात कर चुके हैं। डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गनर मुहैया कराने के लिए शासन स्तर से निर्देश जारी कराना होगा जिसके बाद उन्हें गनर मुहैया कराया जा सकता है।
बिलासपुर के नगर पंचायत चेयरमैन ने मांगी सुरक्षा
News Publisher