नोएडा, नगर संवाददाता: जिले के प्राइमरी व जूनियर स्कूल में पिछले नौ दिन में उपस्थिति 50 फीसदी से बढ़कर 60 फीसदी तक पहुंच गई है। यह स्थिति बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में सामने आई है. जिले में प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल की संख्या 512 है। यहां करीब 80 हजार छात्र व छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिले के सरकारी स्कूल एक मार्च से खोले जा चुके हैं। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्कूलों में बच्चे शिड्यूल और पाठ्यक्रम के हिसाब से आ रहे हैं। कोरोना से बचाव का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमित तौर पर 70 फीसदी तक बच्चे ही स्कूल में रहते थे। पहली मार्च को स्कूल खुलने पर उपस्थिति रहने वालों के सापेक्ष 50 प्रतिशत बच्चे उपस्थित हुए। अब यह संख्या बढ़कर 60 फीसदी तक पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी बच्चे को कोई परेशानी न हो। इसका पूरा ध्यान स्कूलों में रखा जा रहा है।
सरकारी स्कूलों में पहुंच रहे 60 प्रतिशत बच्चे
News Publisher