गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नंबर एक बनाने के लिए इस बार कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसके लिए नगर निगम की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिससे कि लोग कूड़ा इधर-उधर न फेंके और अपने क्षेत्र में साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया जा सके। इसी कड़ी में मंगलवार को आकाश पब्लिक स्कूल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई और स्वच्छता का संदेश दिया गया। जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
इस आयोजन में मुख्यातिथि नगर निगम गुरुग्राम वॉर्ड नंबर-15 की पार्षद सीमा पाहुजा रहीं। उन्होंने नगर निगम गुरुग्राम द्वारा चलाई जा रही मुहिम जीरो वेस्ट डे को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप सिंह ने बच्चों से शहर को कचरा व पॉलिथीन मुक्त बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नगर निगम कई महीनों से गुरुग्राम को स्वच्छ व पॉलिथीन मुक्त बनाने में लगा हुआ है। आप सभी यदि इसमें अपनी जिम्मेदारी से नगर निगम गुरुग्राम का साथ देंगे, तो हमारे शहर को इस स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नंबर एक बनने से कोई रोक नहीं सकता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों व स्कूल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन हरेंद्र सिंह कटारिया, डायरेक्टर राधा कटारिया, प्राचार्य संजीव भारद्वाज, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी से विक्रम भटनागर आदि शामिल हुए।