नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: राजस्थान भरतपुर निवासी भूरा सिंह ड्राइवर हैं। वह नोएडा में रहने वाले युवक की कार चलाते हैं। वह शनिवार को कार लेकर नोएडा से ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। एक्सप्रेसवे पर उनकी कार एक गाय से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। वह कार लॉक कर क्रेन बुलाने के लिए गए थे। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे तो चोर कार से म्यूजिक सिस्टम और फ्यूजबॉक्स चोरी कर ले जा चुके थे।
क्षतिग्रस्त कार से सामान उड़ाया
News Publisher