महिलाओं की प्रेरणा स्त्रोत बनी रणजीत कौर

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: 8 मार्च अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्त्री अकाली दिल्ली स्टेट की अध्यक्षा एवं रामगढ़िया बैंक लिमटेड की कार्यकारी चेयरपर्सन रणजीत कौर ने बैक की शाखाओं में जाकर महिला स्टाफ को सम्मानिन्त किया और उन्हें और बढ़चढ़ कर कार्य करने की प्रेरणा भी दी। इस मौके पर रामगढ़िया बैंक के सरप्रस्त वरिष्ठ नेता जत्थेदार अवतार सिंह हित, डायरेक्टर जतिन्दरपाल सिंह गागी, नरेन्द्र सिंह मठारु एवं सीओ दलजीत सिंह सेहरा भी मौजूद रहे।
रणजीत कौर ने इस मौके पर कहा कि महिला दिवस एक दिन नहीं बल्कि हर रोज इसे मनाते हुए नारी जाती का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही हमारा देश पुरुश प्रधान देश है पर महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं बल्कि उनसे दो कदम आगे निकलकर देश व कौम की तरक्की में भागीदार बन रही हैं।
उन्हांेने बताया कि सिख पंथ में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है, माता गुजरी से लेकर माई भागो तक अनेक माताएं हुई हैं जिनका इतिहास में वर्णनन है। उन्होंने बताया कि इन्हीं को प्रेरणा स्त्रोत मानकर स्त्री अकाली दल द्वारा माई भागो बिग्रेड का गठन किया गया, बिग्रेड का मुख्य कार्य महिलाओं खासकर स्कूली छात्राओं को आत्मनिर्भर बनकर बिना हथियारों के दुश्मन से अपनी रक्षा करने की प्रेरणा देना है। दिल्ली के सभी वार्डों में इसका गठन कर महिलाओं को गतका सिखलाई के कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति नशे के आदि होकर अपना घर बर्बाद कर रहे हैं उनकी नशे की आदत छुड़वाने के लिए भी स्त्री अकाली दल द्वारा मुहिम शुरु की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *