सांसद ने किया रोगी सेवा केंद्र का उदघाटन

News Publisher  

सहारनपुर, उत्त प्रदेश, नगर संवाददाता: जन स्वास्थ्य चेतना समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आज शहर की मलीन बस्ती खाता खेड़ी में रोगी सेवा केंद्र की शुरुआत कीप जिसका उद्धघाटन सहारनपुर सांसद हाजी फजलुरहमान एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला ने संयुक्त रूप से फीता काट कर की संस्था सचिव इंदरपाल सिंह ने बताया कि जन स्वास्थ्य चेतना समिति रजि पिछले 11 वर्षो से स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनहित के कार्य कर रही है जहां जन स्वास्थ्य चेतना समिति द्वारा जिले में अलग अलग स्थानों पर रोगी सेवा केंद्र के माध्यम से मरीजो को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों कि मुफ्त जानकारी दें रहे हैँ, फर्स्ट एड दें रहे हैँ टीबी की मुफ्त दवा डॉट सेंटर के माध्यम से दें रहे है, टीबी रोगियों को खोजने में मदद कर रहे हैँ उसके साथ साथ जन स्वास्थ्य चेतना समिति द्वारा एक एम्बुलेंस की सेवा भी सहारनपुर वासियो को पिछले कई वर्षो से दी जा रही है इसी कडी में आज खाता खेड़ी में रोगियों सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया गया है सांसद हाजी फजलुरहमान ने संस्था के कार्यों की सरहाना की एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक ने बताया की इस रोगी सेवा केंद्र पर भी विभाग के टीबी कंट्रोल अधिकारी डा आशीष कुमार की देख रेख में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक पँवार एवं जिला क्षय रोग केंद्र के टी बी हॉउस विजिटर संजय कुमार, अभिषेक यादव द्वारा डॉट सेंटर की शुरुआत भी कर डी गयी है जिसमे संस्था वालंटियर शोएब हसन को टीबी के इलाज की मुफ्त दवा देने हेतू प्रशिक्षित भी कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *