कासगंज, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरला में विशेष कोविड-19 टीकाकरण सत्र का उद्घाटन इनरव्हील क्लब संजीवनी की अध्यक्ष श्रीमती मीरा गुप्ता द्वारा किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार ने विरला अस्पताल का निरिक्षण कर महिलाओं के टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने कहा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तीन विशेष सत्र आयोजित किए गए है, जिसमे महिलाओं का टीकाकरण हुआ। टीकाकरण करने वाली भी महिलाएं थी । ये तीनों सत्र पूर्णतः महिलाओ को समर्पित थे द्य
सीएमओ ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं टीकाकरण का लाभ उठाएं। निर्देशों का पालन करें द्य साथ ही बुजुर्ग व्यक्ति और 45 से 60 वर्ष तक के बीमार व्यक्ति कोरोना की घातक बीमारी से बचाव एवं स्वस्थ रहने हेतु अपने टीका अवश्य लगवायें। किसी भी भ्रम में न पड़ें इससे घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड वैक्सीन मानव जीवन के लिये पूर्णतः सुरक्षित है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश सिंह ने बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष तीन सत्र सयुंक्त जिला अस्पताल मामो, बिरला अस्पताल, गंजडुंडवारा में आयोजित किए गए , जिसमे टीकाकरण टीम में भी महिलाएं होंगी व लाभार्थी भी महिलाए थी द्य उन्होंने कहा कि कोराना की घातक बीमारी से बचाव के लिये जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों तथा 45 से 60 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को कोरोना टीकाकरण समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों-अशोक नगर कासगंज, सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा, पटियाली, सिढ़पुरा, अमांपुर तथा बिड़ला अस्पताल नदरई गेट कासगंज, संयुक्त जिला चिकित्सालय मामों कलावती अस्पताल गोरहा, मिशन अस्पताल 11 केंद्रों पर व्यवस्थायें की गई है द्य जनपद मे बुजुर्गो को कोरोना का टीका लगाए। कोरोना टीके की दूसरी डोज भी कुछ लोगों के लगी।
जिला चिकित्सालय मे सोमवार से शनिवार तक सप्ताह में 06 दिन तथा अन्य सभी सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को निःशुल्क टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। सभी सत्रों पर दो दो बूथ आयोजित होंगे और 300 लाभार्थीयों का लक्ष्य रखा गया है।
गैरसरकारी अस्पतालों कलावतीअस्पताल, व मिशन अस्पताल मे 250 रूपये का शुल्क लगेगा ये दोनों सत्र हमेशा आयोजित होंगे और इन अस्पतालो मे चार दिन टीकाकरण किया जायेगा द्य टीकाकरण से पूर्व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। टीकाकरण केन्द्रों पर भी तत्काल रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा उपलब्ध है। छूटे हुये हेल्थ बर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स भी टीकाकरण करा सकेंगे।
जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए के लिये1, 12, 711 बुजुर्ग चिन्हित किये गये हैं। पहले से पंजीकृत व्यक्ति प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा अपंजीकृत व्यक्तियों के लिये दोपहर 12 के बाद का समय निर्धारित है
बिड़ला अस्पताल मे माया देवी को आज कोरोना का पहला टीका लगा है उन्होंने बताया कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है वे अच्छा महसूस कर रही है उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि टीकाकरण जरूर कराएं । सुशीला ने भी बिड़ला अस्पताल मे टीका लगवाया है उन्होंने बताया कि उन्हे कोई दिक्तत नहीं हुई है और उन्होंने सभी महिलाओ से अपील की है अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर कराएं द्य
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अविनाश, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मोहम्मद युसूफ, डॉ आकाश सिंह, बीएमसी मुहम्मद रिजवान आदि टीकाकरण के दौरान उपस्थित रहे।